Category Archives:  Entertainment

जानिए साउथ स्टार के 'तारक' से जूनियर NTR बनने की कहानी, बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस के साथ अफेयर...

May 19 2019

Posted By:  AMIT

किसी भी एक्टर की हमेसा से एक ही ख्वाहिस रहती है कि लोग उनसे के लिए दीवाने रहे, उसका स्टारडम सबसे ऊपर रहे, ऐसा ही स्टारडम पाने वाला एक्टर है 'जूनियर एनटीआर ' जिसे साउथ इंडस्ट्री का सलमान खान कहा जाता हैं | जूनियर एनटीआर का जन्म 20 मई को आता है वह आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन. टी रामा राव के पोते है बीतें दिनों साउथ फिल्मों के सुपरस्टार एन. टी रामा राव की बॉयोपिक फिल्म रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला | 


1983 में जन्में जूनियर एनटीआर आज अपना 36 वा जन्मदिन मना रहे है जूनियर एनटीआर की जबरदस्त एक्टिंग और फाइटिंग का अंदाजा इस बात से ही चल जाता है कि लोग उनकी फिल्मों के काफी दीवाने है और उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं | बताया जा रहा है कि जूनियर एनटीआर एक फिल्म करने के लिए 18 से 20 करोड़ फ़ीस लेते है, जूनियर एनटीआर नन्दमूरी परिवार से है उनके पिता का नाम नन्दमूरी हरिकृष्णा है और मां का नाम शालिनी भास्कर राव है जूनियर एनटीआर का नाम उनके दादा के नाम पर रखा गया हैं | 


मशहूर साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर की पहली फिल्म का निर्देशन उनके दादा एन. टी रामा राव ने किया था बहुत कम लोग जानते है कि जूनियर एनटीआर का नाम तारक था | लेकिन फैन्स ने उनकी पहली देखने के बाद से ही उन्हें जूनियर एनटीआर के नाम से बुलाने लगे और फिर यही उनका स्क्रीननेम हो गया ऐसी नाम से वे मशहूर हो गए, हिंदी फिल्मों के फैन उन्हें एक और वजह से जानते है कहा जाता है कि जूनियर एनटीआर का अफेयर 'सलमान खान की हीरोइन रह चुकी भूमिका चावला' के साथ भी रह चूका हैं | जूनियर एनटीआर की सबसे पहली रिलीज हुई फिल्म 1991 में 'ब्रह्मश्री विश्वामित्र' में एक बालकलाकार के तौर पर काम करते नजर आये थे, इसके साथ ही वे एक ट्रेंड कुचिपुड़ी डांसर हैं | 


बात करें जूनियर एनटीआर के वर्कफ़्रंट की तो वे जल्द ही राजामौली की आने वाली फिल्म 'आरआरआर' में नजर आने वाले है आरआरआर फिल्म में जूनियर एनटीआर के साथ-साथ राम चरण, बॉलीवुड से अजय देवगन, आलिया भट्ट भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे | यह फिल्म 30 जुलाई 2020 को रिलीज होगी जूनियर एनटीआर की यह फिल्म हिंदी के साथ-साथ अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु और मलयालम सहित कई भाषाओं में रिलीज किया जायेगा | इससे पहले भी राजामौली ने एनटीआर को बैक तू बैक 2 फिल्मों में साइन किया गया था जो दोनों ही ब्लॉकबास्टर हिट साबित हुई | 
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर